अराधना
ईज्ज़त,
आदर,
सत्कार,
मोहब्बत,
घृणा,
ज़िद,
हंसा,
रोया,
चिल्लाया,
उपहास की,
उजाड़ा उसे
सब कुछ
लगभग
सबकुछ कर
देख लिया था
मैंने
ज़िन्दगी : हमे समझ न आई.
अब
समझने की व्यर्थ कोशिश त्याग चूका हूँ
बस जी रहा हूँ....
ज़िन्दगी के संग
समझ गया हूँ.. व्यर्थ है इसे समझने की कोशिश
एक ही मूल है : ज़िन्दगी है, संग जीए जाओ....
No comments:
Post a Comment
लिखना कभी मेरी चाहत न थी..कोशिश की कभी जुर्रत न थी
शब्दों के कुछ फेर की कोशिश ---यूं कोई सराह गया कि
लिखना अब हमारी लत बन गयी...
-------- दो शब्द ही सही,, आपके शब्द कोई और करिश्मा दिखा जाए--- Leave your comments please.