![]() |
Image Credits |
कभी कभी महसूस होता
है, लोग हमे अपने कारणों से इस्तेमाल करते हैं, जब इस्तेमाल समाप्त हो जाता है, वो
अपने रास्ते और हम एक कड़वे अनुभव के साथ रह जाते हैं... शायद इस्तमाल होना हम
इन्सानों की कमजोरी है और इस्तमाल करना हमारी फितरत.... हाँ एक फितरत ही तो होती
होगी.......
साइकिल के पहिये
गोल गोल घुमाया
जब चल पड़ी, तो फेंक मुझे
तुम, उसके संग दौड़
पड़े...
आम के ऊँचे झुरमुट से
झटके से आम तोड़ा
फिर वहीँ, लावारिस
सा फेंक मुझे
तुम, आम चूसते निकल
पड़े..
आज्ञा की अवज्ञा हुई
शांत हुए, प्रेम लौटा
फिर वहीँ, किसी कोने
में फेंक मुझे
तुम, नन्हे को काँधे
पर बिठाये निकल पड़े..
लडखडाये, चल भी नहीं
पाए
संभले, जरा साहस हुआ
वहीँ, किसी कोने में
खड़ा कर मुझे
तुम, दौड़ते हुए निकल
गए....
सोचता हूँ मैं, ये तुम
हो
या इन्सानों की ही फितरत
है कोई
पहले इस्तमाल किया
फिर वहीँ, कहीं लावारिस
सा,
व्यर्थ मान, अपने डंडे
को फेंक
अपने दिशा में निकल
पड़े......
सोचता हूँ मैं, ये तुम
हो
या इन्सानों की ही फितरत
है कोई
इस्तेमाल हुए डंडे सा खुद को
महसूस करता हुआ.....१५-dec
नमस्ते मेरा नाम सागर बारड हैं में पुणे में स्थित एक पत्रकारिकता का स्टूडेंट हूँ.
ReplyDeleteमेंने आपका ब्लॉग पढ़ा और काफी प्रेरित हुआ हूँ.
में एक हिंदी माइक्रो ब्लॉग्गिंग साईट में सदस्य हूँ जहाँ पे आप ही के जेसे लिखने वाले लोग हैं.
तोह क्या में आपका ब्लॉग वहां पे शेयर कर सकता हूँ ?
या क्या आप वहां पे सदस्य बनकर ऐसे ही लिख सकते हैं?
#भारतमेंनिर्मित #मूषक – इन्टरनेट पर हिंदी का अपना मंच ।
कसौटी आपके हिंदी प्रेम की ।
#मूषक – भारत का अपना सोशल नेटवर्क
जय हिन्द ।
वेबसाइट:https://www.mooshak.in/login
एंड्राइड एप:https://bnc.lt/m/GsSRgjmMkt
आभार!
ज्यादा जानकरी के लिए मुझे संपर्क करे:9662433466
Blogging is the new poetry. I find it wonderful and amazing in many ways.
ReplyDeleteHi, Really great effort. Everyone must read this article. Thanks for sharing.
ReplyDelete