Dec 3, 2011

नन्ही सी एक पोध

आँगन के इक कोने में
नन्ही सी एक पोध उगी है
नन्ही नन्ही पत्तों की
नन्ही सी एक पोध उगी है

पत्तों की मासूम शिकंज ले
आँगन के दिवार को थामे
नन्ही सी वो पोध खड़ी है

हल्दी के रंगत में
नन्ही सी एक कली सजी है

ध्यान पड़ा जब इस कली पर
ठिठक गया मैं रुक कर
नन्ही सी इस पोध को देख
बैठ गया मैं रुक वहीँ पर

सह सकी ना खुद के तन को
पत्तों का है टेक लेकर
दीवार से खुद को थाम रखा है
नन्ही सी इस पौध मैं देखा
जीवन रस के भाव को देखा

बदल गए जब पत्ते इसके
सूख हुए जब पत्ते इसके
सड़े पड़े उस जीवन-पत्र को
खुद से अलग करते देखा

शोक किया न सूखे पत्तों का
शोक किया न रूखे पत्तों का
जन्म दिया था उसने ही पत्तों को
छोड़ दिया उन्ही पत्तों को

जीवन के कठोर से रुख में
नए पत्तों का फिर साज किया
नवआशा ले मन में फिर,
नव-पर्ण का निर्माण किया

रुक गया न कोलाहल से
थम गया न टूटे पत्तों से
जीवन सुर का पान किया
जीवन का है पान किया

काश कि हम भी पौधे होते
काश कि हम ऐसा कर पाते
टूटे बिखरे जीवन-रिश्तों को
पत्तों सा अलग कर पाते

काश कि हम भी पौधे होते
छोड़ पिली सुखी रिश्तों को
नव रिश्तों को साथ ले पाते
ऊँची सी दीवार को थामे
नव रिश्तों को संग ले पाते

काश कि हम भी पौध होते
काश कि जीवन पौधे सा होता

२/१२/११








No comments:

Post a Comment

लिखना कभी मेरी चाहत न थी..कोशिश की कभी जुर्रत न थी
शब्दों के कुछ फेर की कोशिश ---यूं कोई सराह गया कि
लिखना अब हमारी लत बन गयी...
-------- दो शब्द ही सही,, आपके शब्द कोई और करिश्मा दिखा जाए--- Leave your comments please.